अलीगंज/एटा: कोतवाली क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में मंगलवार देर शाम डॉयल 112 पुलिस टीम पर हमला हुआ। आपसी झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट और पथराव किया, जिसमें एक होमगार्ड और एक सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस को चमन नगरिया गांव में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तभी अचानक भीड़ जमा हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की।
इस हमले में पीआरबी यूपी 32 5586 पर तैनात होमगार्ड प्रेमपाल और सिपाही पंकज घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस की पीआरबी वैन के शीशे भी तोड़ दिए। घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग सर्कल भर की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों और पुलिस टीम के बीच अभद्रता और ‘हॉट टॉक’ (गरमागरम बहस) दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, मारपीट में घायल हुए दिलशाद ने बताया कि उसे सलमान पुत्र सरवर ने मारा था। इसी पूछताछ के दौरान संजय नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।
मारपीट और पथराव में घायल हुए होमगार्ड प्रेमपाल ने जानकारी देते हुए बताया सूचना पर हम और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे तभी स्थानीय व्यक्ति संजय आया और गाड़ी की चाबी और सरकारी मशीन छीनने लगा हमने उसे मना भी किया लेकिन उसने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी लत घुसे मारे डंडे मारे गाड़ी के शीशे तोड़ दिए करीब 100 डेढ़ सौ लोग इकट्ठे हो गए ईंट पत्थर चलाने लगे।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतिश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया करीब 8:00 पी आर बी को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है।सूचना पर तत्काल पी आर बी यू पी 32 डी जी 5586 मौके पर पहुंची लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग नहीं मान रहे थे थाने की सेकेंड मोबाइल को बुलाया गया इसी बीच लोग आपस में पत्थरबाजी कर रहे थे।इस दौरान पी आर बी क्षतिग्रस्त हो गई और ये पुलिस कर्मी पर भी आक्रामक हो गए इसमें सिपाही पंकज और होमगार्ड चालक प्रेमपाल को चोट आई है।जिसके बाद थाना अलीगंज और सर्कल अलीगंज की फोर्स मौके पर पहुंच गई इनको समझाने का प्रयास किया गया।ये लोग एक दूसरे के घरों में तोड़फोड़ किए हैं अब तक छ लोगों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया है।शांति व्यवस्था कायम है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

