एटा: थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम मन्शु नगर में संदिग्घ परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला करीब 19 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका, मौके पर पंहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सकीट, सकीट,मलावन भारी पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
यवती की पहचान तनुष्का उर्फ चंचल पुत्री संतोष निवासी मंशू नगर से हुई है।घटना की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि संतोष के कोई संतान न होने के तनुष्का को गोद लेकर पालन पोषण किया था तनुष्का ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली थी,ओर बीएससी में अध्ययनरत थी।
परिवतियों के बताए अनुसार मंगलवार को शाम करीब 4.00 बजे गोबर डालने गई थी। बेटी के घर न लौटने पर परिवारी देखने गए लेकिन तनुष्का नःही ,तो परिवारियों में किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी,काफी तलाशने के बाद तनुष्का का संदिग्ध अवस्था मे शव नाले में पड़ा मिला,शव मिलने सूचना पर क्षेत्र सनसनी फैल गई।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे,सीओ सकीट कृतिका सिंह ,थाना सकीट,मलावन भारी पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया,साथ ही फॉरेन्सिक व डॉग स्पोर्ट टीम भी मौके पर पहुंच गई। इकलौती पुत्री की मौत को लेकर परिवारियों में कोहरम मचा हुआ है। साथ पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

