फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर फतेहपुर सीकरी में शनिवार को सुरक्षा कर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। ऐतिहासिक इमारत के अंदर चौपड़ स्थल पर एक टूरिस्ट का नोटों से भरा बैग मिला। सूचना मिलते ही सुरक्षा जवान निरंजन सिंह ने बैग को अपने कब्जे में लिया और सिक्योरिटी कमांडर मुकेश यादव की मौजूदगी में, सीए दिलीप कुमार के निर्देश पर उसे पर्यटक को सुपुर्द कर दिया।

बैग पाकर पर्यटक अंकित (पति दीपक) काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों और विभाग की ईमानदारी की सराहना करते हुए एक सकारात्मक फीडबैक भी दर्ज कराया।

पर्यटक ने कहा कि इस तरह की ईमानदार कार्यशैली से भारत की छवि और भी बेहतर बनती है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी सुरक्षा कर्मियों की ईमानदारी और तत्परता की प्रशंसा की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version