• चप्पे -चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती, गले मिल दी मुबारक़बाद

रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता
अलीगंज/एटा। अलीगंज में ईद-उल-अजहा पर हजारों मुसलिमों ने एक साथ नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगीं। वहीं एक-दूसरे को गले लगकर बधाइयां भी दीं। इमामों ने खुतबा पढ़कर खुशहाली की कामना की। अलीगंज कस्बे की प्रमुख ईदगाह पर हुई इबादत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर पूरे कस्बे में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए और चुपके चुपके पर पुलिस तैनात रही।

अलीगंज की ईदगाह पर इमामों द्वारा परंपरागत तरीके से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों और ईदगाहों में शांति पूर्ण तरीके से पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया। क्षेत्राधिकार नीतिश गर्ग ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कुर्बानी की और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ईद की नमाज के अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ विपिन कुमार मोरल, क्षेत्राधिकार नीतीश गर्ग, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर द्वारा भ्रमणशील रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया। मस्जिदों में मौलवियों व नमाजियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। क्षेत्राधिकार नीतिश गर्ग ने त्योहार को लेकर लोगों से पहले ही अपील की थी। मस्जिदों के ईमाम और मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गई।

शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्योहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की मस्जिदों, ईदगाह में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर एसडीएम विपिन कुमार मोरल, क्षेत्राधिकार नीतिश गर्ग, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, बसपा नेता जुनैद मियां, असलम खान, आरिफ खान सहित हजारों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version