बस्ती। हर्रैया कस्बे के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी के परिसर में बुधवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज मिश्र और विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की स्थापना वर्ष 2003 से लेकर 2025 तक पास आउट हर बैच से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एलुमिनी मीट में शामिल हुए। आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में कभी स्कूल में एक साथ पढ़े छात्र एक दूसरे से मिलकर उत्साहित दिखे। वर्षों बाद विद्यालय के पुरातन छात्र अपने सहपाठियों से मिलकर भावुक हो उठे। पढ़ाई के जमाने में एक दूसरे के साथ किए गए व्यवहार, हंसी ठिठोली मानस पटल पर छाया चित्र की तरह चलने लगे। पूर्व छात्रों ने बताया कि वह आज जो भी हैं वह इस संस्था की देन है और आज वह यहां आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वह इसके लिए प्रधानाचार्य और शिक्षकों के आभारी हैं। देश के कोने-कोने में विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न पदों पर कार्यरत पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एलुमनी मीट के आयोजन से पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलकर काफी उत्साहित हैं जो इस कार्यक्रम की सार्थकता है। जीवन में निरन्तर प्रयास से ही सफलता हासिल होगी। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यह आयोजन केवल यादों का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेरणा का माध्यम है। कहा कि पूर्व छात्र संस्था को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्था की नींव होते हैं। सभी छात्र मिलकर आपस में एक दूसरे का सहयोग करें यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। कहा कि पूर्व छात्रों को देखकर मुझे अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई। विद्यालय के वर्तमान छात्रों को उनका सानिध्य और मार्गदर्शन हमारे लिए बेहद सौभाग्य का विषय रहा। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह मीट अपने आप में खास रहा। हम लोगों ने बचपन को दोबारा जिंदा किया। रोजमर्रा की भागदौड़ से निकल कर आज हम सभी यारों के बीच और यारों के लिए यहां आए हैं। हम लोग हर साल इस आयोजन में आने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर प्रेम शंकर ओझा, संतोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, दिनेश पाण्डेय,रवि सिंह, रामबरन चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ला, नवीन पाठक, चंद्रदीप त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, दिवाकर विक्रम सिंह, विश्वजीत गुप्ता, तरुण मिश्र, विजय कुमार शुक्ला, संजय सिंह, कैलाश तिवारी , संतोष श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सुधीर पाठक, अमरेश पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, अमरनाथ केसरवानी, पवन मिश्रा कृष्ण मोहन गुप्ता, राम नरेश शर्मा, अलगू प्रसाद, कमलेश शुक्ल, दीपक यादव, राकेश यादव, सुनील मौर्य, प्रवीण सिंह, मृत्युंजय यादव, अंजू श्रीवास्तवा, संध्या त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तवा, संयोगिता श्रीवास्तवा, अंजलि सिंह, पूनम सिंह, निहारिका सिंह, वर्तिका श्रीवास्तवा , प्रियंका पाण्डेय मधु शर्मा, बीनू पाण्डेय, श्वेता सिंह, हिमांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रेम शंकर ओझा, संतोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, दिनेश पाण्डेय,रवि सिंह, रामबरन चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ला, नवीन पाठक, चंद्रदीप त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, दिवाकर विक्रम सिंह, विश्वजीत गुप्ता, तरुण मिश्र, विजय कुमार शुक्ला, संजय सिंह, कैलाश तिवारी , संतोष श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सुधीर पाठक, अमरेश पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, अमरनाथ केसरवानी, पवन मिश्रा कृष्ण मोहन गुप्ता, राम नरेश शर्मा, अलगू प्रसाद, कमलेश शुक्ल, दीपक यादव, राकेश यादव, सुनील मौर्य, प्रवीण सिंह, मृत्युंजय यादव, अंजू श्रीवास्तवा, संध्या त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तवा, संयोगिता श्रीवास्तवा, अंजलि सिंह, पूनम सिंह, निहारिका सिंह, वर्तिका श्रीवास्तवा , प्रियंका पाण्डेय मधु शर्मा, बीनू पाण्डेय, श्वेता सिंह, हिमांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

