🔹 समाचार सार:
वसुधैव कुटुंबकम् चैरिटेबल सोसायटी द्वारा कल्याण करोति नेत्र संस्थान मथुरा के सहयोग से 1 जुलाई को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
• मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।
• 135 लोगों की जांच, 25 में मोतियाबिंद की पुष्टि, 10 ऑपरेशन हेतु चिन्हित, 35 चश्मे व 135 मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
• सोसायटी अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय ने शिविर को जनसेवा का संकल्प बताया।
• यह शिविर प्रत्येक माह की 1 तारीख को आयोजित किया जाएगा।
• फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने किया उद्घाटन, 135 मरीजों की जांच, 10 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
- जनसेवा का जीवंत उदाहरण
- हर माह की 1 तारीख को लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर
- वसुधैव कुटुंबकम् की सराहनीय पहल
- सांसद राजकुमार चाहर का प्रेरणादायी संदेश
- सेवा, समर्पण और स्वास्थ्य का संगम
- ग्रामीण क्षेत्र में नेत्रज्योति का संचार
आगरा। जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत वसुधैव कुटुंबकम् चैरिटेबल सोसायटी द्वारा कल्याण करोति नेत्र संस्थान, मथुरा के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन फतेहपुर सीकरी के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री राजकुमार चाहर द्वारा दीप प्रज्वलन और भगवान परशुराम जी की आरती कर किया गया। इस अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम् के अध्यक्ष श्री ऋषि उपाध्याय और भगवान परशुराम शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप रावत भी उपस्थित रहे।
सांसद श्री चाहर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि –
📍 “जनहित के कार्यों में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा का अद्भुत उदाहरण हैं।”
सोसायटी अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय ने कहा –
📍 “हमारी संस्था का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं जरूरतमंद वर्ग को निरंतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए, और इसी क्रम में यह नेत्र शिविर हर माह की पहली तारीख को आयोजित किया जाएगा।”
शिविर में 135 रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 25 को मोतियाबिंद की पहचान हुई तथा 10 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। साथ ही 35 लोगों को चश्मे वितरित किए गए और 135 लाभार्थियों को दवा निःशुल्क प्रदान की गई।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ जिसे भानु प्रताप रावत ने सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर किया।
इस सेवा कार्य में प्रमुख सहयोगियों में शामिल रहे:
तपन पचौरी (कोषाध्यक्ष), राजेंद्र बरुआ (सचिव), मनोज शर्मा, अनिल दुबे, प्रवेश दुबे, सुरेश अरेला, रणवीर उपाध्याय, राजेश भारद्वाज, संजीव वशिष्ठ, भारत शर्मा, प्रवेंद्र पंडित, जयंती उपाध्याय, मधुमंगल पुरी (पुजारी), यश उपाध्याय, सौरभ समाधिया, उमाशंकर थापक, विभू पाराशर एवं अन्य समिति सदस्य।
—