बस्ती। नगर पंचायत रुधौली बाजार वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकरनगर के निवासी सचिन चौधरी ने मण्डलायुक्त को पत्र देकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुये मामलो की जांच और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।
मण्डलायुक्त को दिये पत्र में सचिन चौधरी ने कहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद द्वारा निर्माण कार्यों के ठेकेदारों के साथ दुरभि संधि करते हुये वित्तीय अनियमितता कर भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। तहसील के पास नहर से नगर पंचायत कार्यालय तक निर्माणाधीन इन्टरलाकिंग रोड में प्रयुक्त किये गये इन्टरलाकिंग ईट की आपूर्ति मेसर्स सत्यम् इन्फ्रा कानस्ट्राकन, अन्देवरी, रूद्रनगर द्वारा किया गया था, जिसकी प्राप्ति ठेकेदार के साझेदार के धीरसेन निषाद द्वारा अपना हस्ताक्षर करके प्राप्त किया गया है। जिससे प्रमाणित होता है कि वे प्रत्यक्ष रूप से धन अर्जित करके नगर पालिका अधिनियम के प्राविधानो का उल्लघन कर रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि तत्कालीन जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, द्वारा जाँचोरापरान्त 73 श्रमिको के अनियमित भुगतान के सम्बन्ध में तत्कालीन लिपिक तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी सहित धीरसेन निषाद, अध्यक्ष, नगर पंचायत रूघौली बाजार से रूपया 6,10,740.00 समानुपातिक रूप से जिम्मेदार मानते हुये वसूली किये जाने की संस्तुति की गयी थी। जिस पर अभी तक कोई वसूली के साथ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। सचिन चौधरी ने समूचे मामलों की उच्च स्तरीय जांच और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version