फतेहपुर सीकरी/आगरा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक जय श्री राम मंदिर पर आहुत की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी लाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

बैठक में आगामी 8 व 9 नवंबर को कनखल हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा वैश्य समाज को चलने के लिए आग्रह किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से वैश्य एकता परिषद के नगर अध्यक्ष अनुज मित्तल ,राष्ट्रीय सचिव विनोद सामरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी लाल बजरंगी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल मनोनीत किए गए, बैठक में अरविंद खंडेलवाल, नितिन गर्ग, हरिओम मंगल, अमित खंडेलवाल, नेमी चंद, बृजेश मंगल, राम निवास गोयल , विष्णु अग्रवाल , मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version