अलीगढ़: जिले में थाना सासनी गेट अंतर्गत कृष्ण टोला निवासी प्रधानाध्यापिका की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतका के बेटे ने सहायक अध्यापिका पर मां को टेंशन देने का आरोप लगाया है। बीएसए ने आरोपी सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है।

मृतका साधना वर्मा के बेटे चेतन वर्मा ने बताया कि उनकी लोधा ब्लॉक के गांव सदलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर पर तैनात थी। स्कूल की सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी आए दिन मां के ऊपर एमडीएम व अन्य मदों में घपला करने का आरोप लगाती रहती थीं। पूजा चौधरी ने पिछले मार्च में मां के आधा घंटा देर से पहुंचने पर एक साथी शिक्षिका के साथ मिलकर स्कूल का ताला बंद कर दिया था। इस दौरान एबीएसए ने निरीक्षण किया तो स्कूल बंद पाए जाने पर मां का वेतन रोक दिया। बेटे ने आरोप लगाया कि पिछले पांच माह से वेतन न मिलने और सहायक अध्यापिका की प्रताड़ना से मां को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

बीएसए डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल बंद मिलने पर सभी शिक्षकों के विरुद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। प्रधान अध्यापकों द्वारा सही जानकारी दी गई तो एरियर सहित वेतन रिलीज कर दिया गया है। आज परिजनों ने सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी द्वारा प्रधान अध्यापिका साधना वर्मा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी के तहत सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी को निलंबित कर दिया गया है ।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version