आगरा। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अकोला गांव निवासी दंपति की मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया के रूप में हुई है।

नीरज लवानिया अहमदाबाद के वडोदरा क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी अपर्णा लवानिया के साथ लंदन यात्रा पर जा रहे थे। इसी दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अकोला गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और गांववासी देर रात तक उनके सुरक्षित होने की प्रार्थना करते रहे, लेकिन जैसे ही मौत की पुष्टि हुई, पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version