नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एयरलाइंस टिकटों की बढ़ती कीमतों और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सबसे बड़ा श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा, लेकिन वहां पहुंचने के लिए लोगों को महंगे टिकट खरीदने पड़े। इसी तरह पहलगाम टेरर अटैक के बाद श्रीनगर से उड़ानों के टिकटों में भारी बढ़ोतरी देखी गई।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “इंडिगो ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया है। कारण क्या है?” उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार दावा करती रही है कि ‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर कर सकता है’, लेकिन मौजूदा टिकट दरों में “जूते पहनने वाले भी अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं।”

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने सुना है कि एयरलाइन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अधिकतर सदस्य भाजपा से जुड़े हुए हैं। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, गाने से ज्यादा निभाने की जरूरत है।”

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version