आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की बिचपुरी चौकी के अंतर्गत जगदीशपुरम कॉलोनी में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने रिश्तेदारी से लौटकर पति के साथ घर पहुंची ही थी कि उसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग अचानक उसके घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। हमले के दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं और आरोपियों ने दंपति को जान से मारने की धमकी भी दी।

शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखते ही आरोपी घटनास्थल से भाग निकले।

सूचना पर बिचपुरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और उसकी शिकायत पर बिजय शर्मा, गौरव शर्मा, पूनम शर्मा, चंदा शर्मा सहित प्राक्षी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना से इलाके में तनाव का वातावरण है। पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version