आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की बिचपुरी चौकी के अंतर्गत जगदीशपुरम कॉलोनी में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने रिश्तेदारी से लौटकर पति के साथ घर पहुंची ही थी कि उसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग अचानक उसके घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। हमले के दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं और आरोपियों ने दंपति को जान से मारने की धमकी भी दी।
शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखते ही आरोपी घटनास्थल से भाग निकले।
सूचना पर बिचपुरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और उसकी शिकायत पर बिजय शर्मा, गौरव शर्मा, पूनम शर्मा, चंदा शर्मा सहित प्राक्षी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना से इलाके में तनाव का वातावरण है। पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

