आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर शहरवासियों से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी चौराहे से 50 मीटर के दायरे में वाहन खड़ा न करें, अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी।

🚗 डेस्टिनेशन वेडिंग सीजन में बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव

कमिश्नर ने बताया कि आगरा देशभर में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रमुख केंद्र है और आने वाले चार महीनों में यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी मेहमान पहुंचेंगे। इस दौरान मेट्रो निर्माण कार्य के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ही प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि एमजी रोड, जो शहर की “लाइफलाइन” मानी जाती है, अब लगभग 40 प्रतिशत तक सिकुड़ चुकी है, जबकि वाहनों का दबाव उतना ही बना हुआ है।

🚦 वन-वे और वैकल्पिक मार्ग लागू

कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि वन-वे ट्रैफिक सिस्टम और वैकल्पिक मार्ग लागू किए गए हैं, जिनका पालन सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी चौराहे पर अवैध रूप से खड़ा वाहन दिखाई दे, तो उसकी फोटो आगरा पुलिस के एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट पर भेजी जा सकती है — जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

🏗️ मेट्रो और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय

कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने आगरा मेट्रो, एलएंडटी, कैंटोनमेंट बोर्ड, एनएचएआई और टोरंट पावर के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की है।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में आने वाले महीनों में जाम की संभावना अधिक है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है।

🚸 स्कूल समय और शाम की भीड़ के लिए विशेष प्लान

एमजी रोड और गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर शाम के समय विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।
स्कूलों की छुट्टी के समय जाम से बचने के लिए अभिभावकों और व्यापारियों से वाहन शेयरिंग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।

🧱 अतिक्रमण हटाने और व्यवस्था सुधार के निर्देश

कमिश्नर ने बताया कि शहर में फुटपाथ और बिजली के पोल हटवाने का कार्य जारी है, तथा जहां आवश्यकता है वहां फुटपाथों को संकरा किया जा रहा है।
साथ ही सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

💬 विशेषज्ञों से सुझाव मांगे

कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि इंजीनियर और ट्रैफिक विशेषज्ञ अपने सुझाव दें ताकि आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version