आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में एक महिला टीचर और उसकी बेटी के आतंक से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। ताज़ा मामला एक पड़ोस में रहने वाली युवती पर हुए हमले का है, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कॉलोनी में फिर से हड़कंप मच गया है। फुटेज में महिला टीचर को युवती पर डंडा बरसाते और दबंगई दिखाते स्पष्ट देखा जा सकता है।
पीड़ित युवती के परिजनों के अनुसार पड़ोस की यह महिला टीचर पहले अक्सर गालियां देती थी। घटना वाले दिन भी उसने युवती को अपमानित किया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो महिला टीचर डंडा लेकर बाहर आई और उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे युवती खून से लथपथ हो गई। हमले की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे कॉलोनीवासियों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में तनाव और नाराजगी फैल गई।
महिला टीचर और उसकी बेटी पर पहले भी कई मुकदमे
कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। स्थानीय लोग वर्षों से महिला टीचर और उसकी बेटी की दबंगई से त्रस्त हैं। पूर्व में दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 22 मार्च 2025 को भी एक गंभीर मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि महिला टीचर राह चलते लोगों और बच्चों पर एयरगन से छर्रे चलाती है। कई बच्चे एयरगन के छर्रों से घायल भी हुए थे। दिन और रात दोनों समय लोगों पर फायरिंग करने की शिकायतें आती थीं। कॉलोनी के निवासी कहते हैं कि हर कोई डर में रहता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। आए दिन किसी न किसी पर हमला या गाली-गलौज की घटना होती रहती है।
पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच शुरू
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना जगदीशपुरा पुलिस का कहना है कि वायरल फुटेज और पूर्व शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। कॉलोनी के लोग अब सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि बार-बार की जाने वाली दबंगई पर रोक लग सके।

