आगरा। रावतपाड़ा चौराहा और पीपल मंडी क्षेत्र इन दिनों आवारा गोवंश की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक 20 से 40 के बीच गायें और बछड़े पूरे चौराहे तथा सड़कों पर डेरा जमाए रहते हैं। भीड़भाड़ वाले इस बाजार क्षेत्र में गोवंश के झुंड न सिर्फ यातायात बाधित करते हैं, बल्कि आए दिन हादसों की वजह भी बन रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार आवारा पशु बच्चों और बुजुर्गों को सिंग मारकर घायल कर चुके हैं। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों से लेकर स्कूली छात्र, रिक्शा चालक और दुकानदार—सभी आए दिन जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं।

नगर निगम की बड़ी लापरवाही, समस्या लगातार गंभीर

नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम आगरा इस समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो कैटल कैचर वाहन समय पर आता है, न ही कोई स्थायी समाधान दिखाई देता है। इलाके में गोवंश पकड़ने की नियमित व्यवस्था न होने से हर दिन स्थिति और विकराल होती जा रही है।

पार्षदों पर भी सवाल, शिकायत पर ‘ज्ञान की घुट्टी’

स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देते। मौखिक शिकायत करने वालों को समाधान देने की बजाय ज्ञान देकर टाल दिया जाता है। लोग नाराज़ हैं कि चुनाव के समय किए गए वादे सिर्फ कागज़ों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है।

व्यापारी और राहगीर दोनों परेशान

पीपल मंडी और रावतपाड़ा चौराहे पर पैदल चलना भी चुनौती बन गया है। सुबह से शाम और यहाँ तक कि रात भी सड़क पशुओं से भरी रहती है, जिससे रिक्शा, बाइक और कार चालकों को बार-बार जाम व दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। कई बार गोवंश अचानक सड़क पर दौड़ लगाते हैं, जिससे वाहन चालक असंतुलित होकर गिर जाते हैं।

स्थानीय लोगों की मांग: तत्काल कार्रवाई हो

क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि

  • नियमित रूप से कैटल कैचर टीम की गश्त की जाए
  • पकड़े गए गोवंश को सुरक्षित गौशालाओं में भेजा जाए

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version