कागारौल/आगरा। ताजनगरी में प्रगतिशील जाट महासभा ने गणतंत्र दिवस का उत्सव ग्राम रिठौरी कटरा तहसील खेरागढ आगरा के लक्ष्मी देवी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ उत्साह पूर्वक मनाया।
जाट सभा की ओर से प्रधानाचार्य जी सहित सभी स्टाफ को अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के लिये कापी पैन वितरित किये। कालेज प्रबन्धक रामगोपाल तथा रिठौरी गांव के वृध्दजनों को भी साफा बांधकर तथा अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधक द्वारा सभा के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक आचार्य यादराम सिंह कवि,रहे, नेत्रपालसिंह संस्था उपाध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस के महत्व से छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा प्रगतिशील जाट सभा के कार्यकलाप के सन्दर्भ में जानकारी दी।
मोहनसिंह सोलंकी ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर रामगोपाल,डा० नेत्रपाल सिंह चाहर,उदयवीर सिंह (बी ई ओ), राजेन्द्रसिंह,वीरेन्द्र सिंह राना आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

