कागारौल/आगरा। ताजनगरी में प्रगतिशील जाट महासभा ने गणतंत्र दिवस का उत्सव ग्राम रिठौरी कटरा तहसील खेरागढ आगरा के लक्ष्मी देवी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ उत्साह पूर्वक मनाया।

जाट सभा की ओर से प्रधानाचार्य जी सहित सभी स्टाफ को अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के लिये कापी पैन वितरित किये। कालेज प्रबन्धक रामगोपाल तथा रिठौरी गांव के वृध्दजनों को भी साफा बांधकर तथा अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधक द्वारा सभा के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक आचार्य यादराम सिंह कवि,रहे, नेत्रपालसिंह संस्था उपाध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस के महत्व से छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा प्रगतिशील जाट सभा के कार्यकलाप के सन्दर्भ में जानकारी दी।

मोहनसिंह सोलंकी ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर रामगोपाल,डा० नेत्रपाल सिंह चाहर,उदयवीर सिंह (बी ई ओ), राजेन्द्रसिंह,वीरेन्द्र सिंह राना आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version