आगरा। सरबंसदानी साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व से पूर्व निकाले जाने वाले पारंपरिक नगर कीर्तन की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस भव्य नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं को लेकर सिख  समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा के जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा और डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार से उनके कार्यालय में मिला।

बैठक में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों में गुरुद्वारा माईथान साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल के महंत हरपाल सिंह, सिंह सभा के चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोड़ा, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, वीरेंद्र सिंह और प्रवीण अरोड़ा शामिल रहे।

मार्ग निरीक्षण और बैठक की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन से पूर्व मार्ग का निरीक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाए। जिलाधिकारी ने इस पर शीघ्र बैठक कराने का आश्वासन दिया। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने भी पूर्व वर्षों की तरह यातायात व्यवस्थाएँ सुचारू रखने का भरोसा दिलाया।

नगर कीर्तन का निर्धारित मार्ग

नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा माईथान साहिब से प्रारंभ होकर माईथान साहिब, घटिया, हरीपर्वत, स्पीड कलर लैब, बाग फरजाना, आरबीएस चौराहा,मास्टर प्लान रोड, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल के सामने, खंदारी पुल, सर्विस लाइन, ट्रांसपोर्ट नगर, बसंत ओवरसीज के सामने, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब गुरु का ताल गुरु का ताल पहुंचने पर संत बाबा प्रीतम सिंह जी, मौजूदा मुखी गुरुद्वारा गुरु का ताल, सेवक जत्था और संगत के साथ नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे।

विशेष आकर्षण

विगत वर्षों की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी गुरुद्वारा नानक पाड़ा से विशेष रीति से सजकर आएगी, जो संगत के लिए प्रमुख आकर्षण रहेगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version