आगरा। कुछ दिन पूर्व विजय नगर कॉलोनी में बहुमंज़िली बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने अनेक लोगों की जान जोखिम में डाल दी थी। आग की भयावह लपटों और धुएं से भरे वातावरण में तीन नागरिक ऐसी स्थिति में फंस गए जहां से बाहर निकलना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था। इसी नाज़ुक घड़ी में संजय प्लेस फायर स्टेशन के फायरकर्मी रामकेश गुर्जर आगे आए और अपनी जान जोखिम में डालते हुए तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

उनकी इस वीरता और मानव जीवन बचाने वाली दक्षता से प्रभावित होकर लीडर्स आगरा परिवार ने उन्हें संजय प्लेस फायर स्टेशन पर जाकर सम्मानित किया। संस्था के महामंत्री सुनील जैन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रामकेश गुर्जर को ससम्मान अभिनंदन किया और उन्हें भगवान राम की प्रतिमा भेंट की।

सम्मान समारोह के दौरान फायर स्टेशन प्रभारी सोमदत्त शर्मा को भी इलायची की माला पहनाकर उनके नेतृत्व एवं पूरी टीम के सराहनीय कार्य के लिए नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर सुनील जैन ने कहा कि फायरकर्मी रामकेश गुर्जर ने असाधारण साहस दिखाकर तीन लोगों को जीवनदान दिया। यह पूरी तरह प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है।

सम्मान कार्यक्रम में सुनील बग्गा, रोबिन जैन, अवधेश उपाध्याय, पूजा भोमिक, सुन्दर लाल चेतवानी, संजय कुमार एडवोकेट, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version