आगरा: थाना ताजगंज के शिल्पग्राम मार्ग पर सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नगला पैमा ताजगंज निवासी 35 वर्षीय किसान जयप्रकाश खाद लेने जा रहे थे, जब बारिश में उनकी बाइक फिसल गई। गिरते ही सामने से आ रही गोल्फ कार्ट ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर पर चोट लगने से जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक फिसलना और टक्कर साफ दिख रही है। परिजनों की तहरीर पर गोल्फ कार्ट चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना का पूरा विवरण:

  • कब-कहां हुआ हादसा: सोमवार शाम करीब 6 बजे, शिल्पग्राम मार्ग पर सेंट्रल जालमा इंस्टीट्यूट ऑफ लेप्रोसी के सामने। जयप्रकाश डीएपी खाद लेने के लिए गांव कलाल खेरिया जा रहे थे। ताजमहल पूर्वी गेट की ओर बाइक चला रहे थे।
  • बारिश ने ली जान: हल्की फुहारों से सड़क गीली हो गई थी। बाइक फिसलने से जयप्रकाश घिसटते हुए गिर पड़े। तभी सामने से तेज रफ्तार गोल्फ कार्ट आ रही थी, जिसका चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और सीधी टक्कर मार दी।
  • तत्काल मौत: टक्कर से जयप्रकाश के सिर पर गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंची ताजगंज पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम में सिर की चोट को मौत का कारण बताया गया।

परिजनों का दर्द:

मृतक जयप्रकाश के भतीजे वीरपाल ने बताया, “चाचा खेती-बाड़ी से परिवार चलाते थे। शाम को खाद लेने निकले थे। पुलिस का फोन आया तो घर में कोहराम मच गया।” परिवार में पत्नी शारदा, बेटी कृष्णा (12 वर्ष) और बेटा बॉबी (8 वर्ष) हैं। परिजनों ने गोल्फ कार्ट मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उन्होंने कहा, “चालक ने मदद करने के बजाय गाड़ी लेकर भाग गया।”

पुलिस कार्रवाई:

  • मामला दर्ज: परिजनों की शिकायत पर गोल्फ कार्ट के अज्ञात चालक/मालिक के खिलाफ IPC धारा 304A (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
  • सीसीटीवी से सुराग: घटना के बाद आसपास के कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया, “बारिश में सड़क फिसलन भरी थी। बाइक घिसटते हुए गोल्फ कार्ट से टकराई। चालक की पहचान जल्द होगी। फरार चालक को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।”
  • जांच का फोकस: गोल्फ कार्ट ताजमहल क्षेत्र में पर्यटकों के लिए चलने वाली गाड़ी लग रही है। मालिक की तलाश में रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक हो रही हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version