आगरा: राणा सांगा केस की सिविल रिवीजन अजय प्रताप सिंह बनाम सपा मुखिया अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन आदि की बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए एडीजे-19 की कोर्ट में सुनवाई हुई। विपक्षी-1 के अधिवक्ता को वादी ने केस से जुड़े दस्तावेज दिए। अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी।

वादी अधिवक्ता ने बताया कि विपक्षी संख्या-1 सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से उनके अधिवक्ता उपस्थित हुए थे। जिन्हें केस के सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए। विपक्षी संख्या- 2 राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अनुपस्थित रहे। विपक्षी संख्या-2 को फिर से पैरवी नोटिस और केस की मूल पत्रावली को तलब करने का आदेश दिया गया। वादी ने राणा सांगा को गद्दार कहने का आरोप लगाकर दोनों के खिलाफ वाद दायर किया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version