आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में एक युवक की पिछले दिनों हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।  मृतक लक्ष्मण सिंह निवासी भगवती आशियाना, जगदीशपुरा के ससुर कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लक्ष्मण के बड़े भाई राकेश और उमा के खिलाफ गंभीर आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार का कहना है कि युवक ने अपनी मौत से कुछ ही समय पहले फेसबुक पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने आत्महत्या की इच्छा जताते हुए अपने बड़े भाई राकेश और भाभी उमा को जिम्मेदार ठहराया है।

शादी के बाद बढ़ गया तनाव

कमल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रजनी उर्फ मधु की शादी 2 नवंबर 2025 को लक्ष्मण से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसके बड़े भाई राकेश और उसकी पत्नी उमा का दंपति के प्रति व्यवहार बिगड़ने लगा। परिजनों के अनुसार दोनों आरोपित दंपति को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उनके साथ गाली-गलौज, ताने, घर से निकालने की धमकियां और संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही थी।

लक्ष्मण और राकेश संजय प्लेस में एक होर्डिंग एवं प्रिंटिंग की दुकान संयुक्त रूप से चलाते थे, लेकिन 19 नवंबर को विवाद के बाद राकेश ने लक्ष्मण को दुकान से निकाल दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

मर क्यों नहीं जाता —परिजनों का दावा

परिवार का आरोप है कि राकेश और उमा अक्सर लक्ष्मण से कहते थे,इतनी परेशानी है तो जाकर मर क्यों नहीं जाता। इन तानों का युवक पर गहरा मनोवैज्ञानिक असर पड़ा।

वीडियो में मौत का जिम्मेदार बताया, फिर मिली डूबने की खबर

22 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे लक्ष्मण घर से निकल गया। लगभग 11 बजे उसकी पत्नी फेसबुक देख रही थीं , तभी उन्हें लक्ष्मण का भावुक वीडियो दिखाई दिया। वीडियो में उसने जीवन समाप्त करने की बात कही और अपनी मौत के लिए राकेश व उमा को जिम्मेदार बताया।

परिजनों ने घबराकर लगातार कॉल किए, लेकिन फोन नहीं उठा। थोड़ी देर बाद तोरा चौकी पुलिस ने फोन रिसीव कर बताया कि युवक की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।

मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

कमल सिंह की तहरीर पर थाना शाहगंज पुलिस ने राकेश और उमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो की सत्यता, कथित उत्पीड़न, दुकान विवाद और डूबने की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version