आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में बुधवार सुबह खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पड़ोसी के घर नवजात बेटे के जन्म पर गुड़ बांटने के कार्यक्रम में अचानक लाइसेंसी राइफल से गोली चल गई, जो सामने खड़े युवक अजय उर्फ कठेरिया (32) के सीने में जा लगी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की वजह बताई जा रही है कि गांव निवासी विवेक सोमवार को पिता बने थे। खुशी में बुधवार सुबह उनके घर कार्यक्रम था, जहां 30-35 ग्रामीण जुटे थे। गांव का ही सुभाष शर्मा अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर पहुंचा और कारतूस लोड कर रहा था। तभी राइफल से गोली चल गई। अजय कार्यक्रम में शामिल होकर काम पर जाने वाला था।
मृतक की पत्नी शिखा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने सुभाष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि चार साल पुरानी रंजिश के चलते सुनियोजित हत्या है। सुभाष कई बार धमकियां दे चुका था।
सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हथियार कब्जे में ले लिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीसीपी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। परिजनों ने पुरानी रंजिश का जिक्र किया है। जांच चल रही है कि यह हर्ष फायरिंग थी या जानबूझकर वारदात। राइफल का लाइसेंस, घटना के समय हथियार किसके हाथ में था – सबकी गहन पड़ताल हो रही है। कई ग्रामीणों से पूछताछ शुरू हो गई है।

