आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र से गायब एक युवक की हत्या का पुलिस ने 20 महीने बाद खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसके ही मामा ने की थी। उसके शव को नीले ड्रम में भरकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।

क्षेत्र के रहने वाले लाल सिंह ने 18 फरवरी 2024 को अपने बेटे राकेश के गायब होने की थाने में सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। 20 फरवरी को पुलिस को मलपुरा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। शव पास से मिले सामान के आधार पर राकेश के रूप में उसकी शिनाख्त हुई।

लेकिन पुलिस एकदम कंफर्म नहीं थी कि वह राकेश ही है। इसलिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया। मां से राकेश का डीएनए मैच हो गया। इसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गांव के रहने वाले देवी राम का राकेश से कुछ विवाद हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की। उसके मोबाइल में पुलिस को कुछ ऑडियो मिली जो उसने राकेश के मोबाइल पर भेजी थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली।

उसने बताया कि राकेश उसके रिश्ते के साल का बेटा है। राकेश ने उसकी 16 साल की बेटी के नहाते हुए वीडियो बना लिए थे। वह उसको ब्लैकमेल कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर उसने भतीजे नित्यानंद के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version