🔹ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर कस्बे के लोगों से हुई चर्चा

संवाददाता- दिलशाद समीर 


फतेहपुर सीकरी/आगरा। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के एडीआरएम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नई आबादी, इस्लामगंज और नगला मालियान क्षेत्रों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई।

Also Read– अलग अलग दुर्घटनाओं में दो बाइक  सवार गंभीर रूप से घायल

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कस्बे के सम्मानित नागरिकों से भी मुलाकात की। बातचीत के दौरान  पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोगों ने ओवरब्रिज की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को जोड़ने से आमजन की आवाजाही सुगम होगी और रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।

एडीआरएम ने अधिकारियों को प्रस्ताव का अध्ययन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों ने रेलवे प्रशासन से इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की अपेक्षा जताई।

___________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version