बरसाना, मथुरा |बरसाना स्थित प्रसिद्ध श्री राधारानी मंदिर में आज हरियाली तीज पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित की है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, उपजिलाधिकारी गोवर्धन एवं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

ब्रीफिंग में बरसाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा तथा अधिशासी अधिकारी बरसाना भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने पर्व की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन को लेकर ड्यूटी स्थलों का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दर्शनार्थियों के लिए निर्धारित रूट चार्ट:

श्री राधारानी मंदिर प्रवेश मार्ग (27 जुलाई 2025):
श्रीजी गेट (म्यारो प्यारो गेट) → कटारा तिराहा/सेल्फी प्वाइंट → संजय वकील तिराहा → सुदामा चौक → बड़ी सीढ़ी → दादी बाबा मंदिर → बड़ी सिंहपौर → सफेद छतरी → मंदिर प्रवेश।

बड़ी परिक्रमा मार्ग:
गोवर्धन रोड (थाना मोड़) → सीएचसी तिराहा → गुजराती कॉलोनी तिराहा → चिकसौली तिराहा → दोहनी कुंड → रस मंडप → ग्राम मानपुर → माताजी गौशाला/मान मंदिर तिराहा → राधाबाग कॉलोनी → मोहन निकुंज तिराहा → पीली कोठी रोड → श्रीजी गेट।

पार्किंग व्यवस्था:

1. गोवर्धन मार्ग से आने वाले बड़े वाहन: जनसुटी पार्किंग


2. छोटे वाहन: नगर पंचायत पार्किंग


3. छाता रोड से आने वाले सभी वाहन: नंदिनी मोटर्स के पास


4. कोसी मार्ग से वाहन: गाजीपुर गन्ना केंद्र पर पार्किंग की व्यवस्था



महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:

दर्शनार्थी केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें।

कस्बा बरसाना के अंदर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जूते-चप्पल मंदिर परिसर में न लाकर निर्धारित स्थानों पर ही उतारें।

मंदिर में प्रवेश केवल श्रीजी गेट से सुदामा चौक होते हुए बड़ी सीढ़ियों के माध्यम से ही होगा। यह मार्ग एकल दिशा (वन वे) में संचालित रहेगा।


प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु सहयोग करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन कर पर्व को शांतिपूर्वक और श्रद्धापूर्वक मनाएं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version