🔹गणतंत्र दिवस समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण
मुरैना/मप्र | रिपोर्ट- मु. इसरार खान
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह की अंतिम (फाइनल) रिहर्सल का निरीक्षण अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार डाबर द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह की मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम व्यवस्था का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन एवं अन्य आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, परेड का मार्च-पास्ट, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।