बस्ती। श्रीमती कृतिका ज्योत्सना, जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष,बस्ती विकास प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को सचिव/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान के निर्देशन में बस्ती विकास प्राधिकरण की टीम ने परसा जाफर, एनएच-27 स्थित मो० हुसैन द्वारा बनाए जा रहे बेसमेंट व भूतल पर निर्मित 29 अवैध दुकानों को सील कर दिया।

कार्यवाही के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ प्रभारी अधिशाषी अभियंता हरिओम गुप्ता, अवर अभियंता रोहित पटेल एवं प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version