बस्ती।आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉक्टर शालिनी सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला कांस्टेबल शालू यादव महिला थाना जनपद बस्ती मे मिशन शक्ति दीदी अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अस्पताल रोडवेज, कोटेश्वर पार्क गांधीनगर चेकिंग कर महिलाओं व बालिकाओं से मिलकर महिला हेल्पलाइन नंबर महिला सशक्तिकरण काउंसलिंग की गई साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को साइबर क्राइम के बारे मे बताते हुए इनसे बचने व सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे भी जागरूक किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।एंटीरोमियो चेकिंग के दौरान 20 लोगों को चेक किया गया एवं 01 से माफीनामा भरवा कर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version