फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्राधिकारी (एसीपी) राम प्रवेश गुप्ता ने शुक्रवार को थाना फतेहपुर सीकरी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में साफ–सफाई, अभिलेखों के संधारण, हवालात की स्थिति, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक पंजी तथा अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान एसीपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से कार्यप्रणाली और लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और फरियादियों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। एसीपी ने थाना स्तर पर संवेदनशीलता, अनुशासन और पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। पूरी कार्यवाही नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुई।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
error: Content is protected !!
Exit mobile version