फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी में मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी (ACP) अछनेरा गौरव सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में सौहार्द और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना रहा।

बैठक में ACP गौरव सिंह ने सभी धर्मगुरुओं और समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की कि वे युवाओं को समझाएं कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या भड़काऊ संदेशों पर ध्यान न दें, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संवेदनशील कंटेंट को लेकर ACP गौरव सिंह ने कहा, पैगंबर मोहम्मद साहब सभी धर्मों द्वारा सम्मानित हैं। हमें उनकी शिक्षाओं और दिखाए गए रास्ते पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके सम्मान में सड़कों पर प्रदर्शन करना आवश्यक नहीं है, उनका स्थान हमारे दिलों में है।”

पुलिस प्रशासन में बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं और समाज के वरिष्ठजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन सहयोग से ही शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

इस अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, सब इंस्पेक्टर गौरव राठी, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम, मौलाना एहतीशाम साहब सदर जमात राजा ए मुस्तफा, मौलाना शान मोहम्मद, गब्बर कुरैशी, डॉक्टर मुस्तकीम कुरैशी,रमजान उस्मानी, पप्पू जाफरी,डॉ एस एस खान,अल्ताफ कुरेशी, हाजी जाकिर,सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version