फतेहाबाद/आगरा: तहसील क्षेत्र में एसीडीडी (अनुपस्थित, मृतक, दूसरी जगह सिफ्ट) की सूची बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है। निर्देशित किया गया है कि बीएलओ इन सूचियों को पंचायत घरों और निर्धारित मतदान बूथों पर अनिवार्य रूप से चस्पा करें। इसके बाद सभी राजनैतिक दलों के बीएलए को उपलब्ध कराई गई। बीएलए अपने स्तर से सूची में दर्ज अनुपस्थित, मृतक तथा स्थाई रूप से बाहर जा चुके मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करेंगे।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता मौके पर मौजूद पाया जाता है तो उसकी स्थिति की दोबारा जांच कराई जाएगी। जिन महिला मतदाताओं की जानकारी उनके पीहर से उपलब्ध नहीं हो सकी थी, उनकी मैपिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सभी बीएलओ और बीएलए को उपस्थिति पत्र व बैठक कार्यवृत्त पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील स्तर पर बूथ संख्या 181 से 270 तक की बैठक नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने संचालित की, जबकि ब्लॉक स्तर पर बूथ संख्या 271 से 368 तक की बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने की। बैठक में भाजपा और सपा के पदाधिकारी सहित बीएलए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version