फतेहाबाद/आगरा। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कौलारी निवासी 22 वर्षीय लोकेश पुत्र भूरी सिंह की खेत में बाजरा काटते समय आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। लोकेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी चार बहनें हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है।
परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोकेश कौलारी चौराहे पर ठेल लगाता था। सूचना पाते ही एसडीएम स्वाति शर्मा और थानाध्यक्ष योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद