₹50000 लेकर चंपत,डौकी पुलिस को दी सूचना

फतेहाबाद/आगरा। फिरोजाबाद से बाजीदपुर होकर फतेहाबाद जा रहे किसान की टेंपो में सवारी बनकर बैठे शातिर ने जेब काट दी। तथा ₹50000 लेकर चंपत हो गया। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पहले थाना फतेहाबाद में बाद में थाना डौकी में दी गई। डौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलाबाद ठारबंदी फिरोजाबाद निवासी सुरेश चंद्र पुत्र काली चरण रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे अपनी पुत्री को फतेहाबाद छोड़ने जा रहे थे। बाजितपुर पुल के रास्ते वह फिरोजाबाद से बाजीदपुर पहुंचे जहां से उन्होंने फतेहाबाद के लिए टेंपो लिया तथा उसमें बैठकर फतेहाबाद के लिए निकले।

टेंपो में ही एक युवक उनके बगल में आकर बैठ गया तथा उसने सुरेश चंद की जेब काट दी तथा जेब में रखे ₹50000 लेकर तुरंत ही टेंपो पर रुकवा कर भाग गया। घटना की जानकारी सुरेश चंद को फतेहाबाद के अवंती बाई चौक पर आकर हुई तो उन्होंने टेंपो चालक से पूछताछ की तो उसने अनभिग्यता व्यक्त कर दी। सुरेश चंद्र ने बताया कि वह यह रुपए फतेहाबाद में सोने के आभूषण बनवाने के लिए ले जा रहे थे।

सुरेश चंद्र द्वारा रविवार शाम को थाना फतेहाबाद में इसकी सूचना दी परंतु थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामला डौकी क्षेत्र का बताकर उन्हें डौकी थाने में शिकायत दर्ज करने को कहा । सोमवार को पीड़ित सुरेश चंद डौकी थाने पहुंचे तथा उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। इससे पूर्व कुछ दिन पहले बमरौली कटारा से एक युवक टेंपो में बैठा था, उसकी भी जेब काटकर शातिर बीस हजार रुपए लेकर चंपत हो गए थे ।

संवाददाता- सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version