मथुरा।दिल्ली–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन के छटीकरा के समीप सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ट्रक में फंस गया और चालक उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। राहगीरों ने साहस दिखाते हुए ट्रक में फंसे घायल युवक को बाहर निकाला।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था एक बार फिर सामने आई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन करीब एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायल की हालत गंभीर होती देख पुलिस ने टेंपो की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया।घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सरकार आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जरूरत के समय ये सेवाएं नदारद रहती हैं। यदि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती, तो घायल को बेहतर और त्वरित इलाज मिल सकता था।फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह हादसा न सिर्फ तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है, बल्कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनहीनता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version