मथुरा।महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम मथुरा–वृंदावन प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से यातायात व्यवस्था सुधार के नाम पर की जा रही तीन हजार की वसूली तथा कथित सामाजिक उत्पीड़न के विरोध में कलैक्ट्रेट मथुरा पर खुला मांग पत्र सौंपा गया। यह ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सुरेश सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में एक कथित कंपनी द्वारा ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से करीब एक वर्ष तक लगभग 16 लाख रुपये की वसूली की गई थी, जिसके बाद कंपनी फरार हो गई। अब पुनः रूट वितरण के नाम पर चालकों से धन वसूली की जा रही है, जो अनुचित है।इस अवसर पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही एवं महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि ई-रिक्शा व ऑटो चालकों को विश्वास में लिए बिना किसी भी प्रकार का रूट अथवा मार्ग निर्धारण न किया जाए। यात्रियों को बैठाने व उतारने के लिए उचित पार्किंग व स्टैंड की व्यवस्था की जाए तथा पुलिस द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न, शोषण और चालान के नाम पर अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए।उन्होंने यह भी मांग की कि स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर अवैध जबरन वसूली करने वाले तथा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले गुंडा तत्वों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ब्रज क्षेत्र में दर्शन व भ्रमण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा व ऑटो चालकों को विशेष अनुमति एवं व्यवस्था प्रदान की जाए।सपा नेता शबनम कुरैशी एवं मुकेश नेताजी ने मांग की कि ई-रिक्शा चालकों के लिए भविष्य निधि, सरकारी ऋण, उनके बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही पूर्व में कथित कंपनी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई वसूली की जांच कर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।इस मौके पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही, महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी, महिला सभा की प्रदेश सचिव शबनम कुरैशी, अभिमन्यु सैनी, चित्रसेन मौर्य, बृजलाल कामरेड, मुकेश नेताजी, राजगब्बर,आकाश बाबू, सुमित कुमार, सागर, शब्बीर कुरैशी, सिराज शाह, कृष्णा सैनी, सौदान सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version