कागारौल/आगरा। कस्बा कागारौल में चौधरी तालेवाड़ सिंह जूनियर हाई स्कूल में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कागारौल कस्बे में विद्यालय से चलकर बस स्टैंड एवं पंचायत भवन से घूमते हुए औरंगपुर कागारौल मार्ग पथवारी मंदिर से पैदल यात्रा छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई।
विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें छात्र-छात्राओं के द्वारा पटेल जी के योगदान के बारे में बताया गया छात्रों ने सहयोग जागरूकता रैली निकाली।कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य नरेश एवं समस्त विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

