फतेहाबाद/आगरा: लखनऊ एक्सप्रेसवे परएक बड़ा हादसा होने से बच गया 19वें माइलस्टोन के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गए और किसी को कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 19.300 किलोमीटर के पास हुई। ट्रक नंबर HR74B6932 (चालक मोहम्मद शमीर पुत्र मोहम्मद मुस्लिम, निवासी भगारी, थाना यूनिशैतपुर, बिहार) आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा था। 19.300 किलोमीटर पर ट्रक का अगला टायर फट जाने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था।

इसी दौरान, आगरा की ओर से आ रही होंडा सिटी कार (नंबर WB74BH6194) पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी। कार को अनीश सहाय पुत्र संजय कुमार सिन्हा (निवासी मधेपुरा, थाना मधेपुरा, जिला मधेपुरा, बिहार) चला रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि कार चालक अनीश सहाय को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही यूपीआईडीए (UPIDA) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया, जिससे रास्ता साफ हो गया और यातायात सुचारु रूप से चलने लगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version