आगरा। कमलानगर थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक में घरेलू हिंसा का एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला केस सामने आया है। पीड़िता यथा अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने आधी रात उन पर जानलेवा हमला किया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गईं, खून से लथपथ हो गईं, और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया।

पीड़िता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के बजाय यह कहकर लौट गई कि यह “घर का मामला” है और कोई कार्रवाई नहीं की। यथा का दावा है कि उनके पास हमले का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, और उन्होंने खुद वीडियो जारी कर अपनी पूरी आपबीती बताई है। मेडिकल परीक्षण में भी चोटों की पुष्टि हुई, लेकिन इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई

पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है कि पुलिस और ससुराल पक्ष के बीच मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं, जिसके चलते मामला दबाने की कोशिश हो रही है। न्याय न मिलने से आहत यथा ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो मेरी जान को खतरा है।” स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है, और पीड़िता को तत्काल सुरक्षा तथा निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

नोट: जिला नजर इस खबर की पुष्टि नही करता है

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version