रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा | श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत माहौल में कस्बा फतेहाबाद में मंगलवार रात्रि खाटू श्यामजी की भव्य निशांत यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत मां कात्यायनी देवी मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

बैंड-बाजों, शंखनाद और “बाबा श्याम” के गगनभेदी जयकारों के बीच यात्रा जैसे ही मंदिर से निकली, पूरा नगर भक्तिरस में सराबोर हो गया। यात्रा का स्वागत नगर के प्रमुख मार्गों — गढ़ी दरियाव, हनुमान नगर, अंबेडकर चौक, सदर बाजार, गांधी चौक और पुरानी सब्जी मंडी सहित दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा और भक्ति-संगीत के साथ किया गया।

यात्रा का समापन कृष्णा गार्डन में हुआ, जहां रात्रि भर संकीर्तन महोत्सव और भव्य श्याम दरबार का आयोजन किया गया। मंच पर सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। भक्तगण देर रात तक श्याम भक्ति में लीन रहे।

इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी देखने को मिली, जिनमें प्रमुख रूप से लीलावती गहलोत, डॉ. राहुल गहलोत, डॉ. विजया गहलोत, विराज सिंह गहलोत, दिनेश सिंह, लोकेश सिंह, करतार सिंह, शिवम, आदिल, ध्रुव, अंकित, सागर और कौशल आदि शामिल रहे।

इस धार्मिक आयोजन ने फतेहाबाद नगर को एक बार फिर भक्ति और सामाजिक समरसता के सूत्र में बांध दिया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भागीदारी और सेवाभाव देखने योग्य रहा।

🕉️ “बाबा श्याम सरकार की जय!” के जयघोषों ने रात्रि को भी जागृत कर दिया।

______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version