फतेहाबाद/आगरा: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए थाना डौकी में बालिका खुशी धाकरे पुत्री पप्पू सिंह, निवासी नगरिया धारू डौकी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।

खुशी धाकरे ने थाने की कुर्सी संभालते ही जनसुनवाई की और आने वाले लोगों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बालिका का उत्साहवर्धन किया। थाना डौकी की इस पहल से बेटियों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version