नई दिल्ली/आगरा: वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए। इनमें उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 9 वर्षीय अजय राज (कुछ रिपोर्ट्स में 10 साल) को साहस के लिए सम्मानित किया गया। अजय ने जुलाई 2025 में चंबल नदी किनारे पानी लेने गए अपने पिता वीरभान चाहर पर मगरमच्छ के हमले के दौरान लकड़ी से वार करके मगरमच्छ को भगाया और पिता की जान बचाई।

यह घटना आगरा-धौलपुर सीमा क्षेत्र में हुई थी। मगरमच्छ ने पिता को पैर से पकड़ लिया था, लेकिन अजय ने हिम्मत नहीं हारी और लकड़ी उठाकर हमला कर दिया, जिससे मगरमच्छ छोड़कर भाग गया। इस असाधारण साहस के लिए अजय को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।

राष्ट्रपति मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 20 बच्चों को पुरस्कार दिए। राष्ट्रपति ने अजय जैसे बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि वे समाज और देश के लिए प्रेरणा हैं। अजय के गांव झरनापुरा हरलालपुर में गर्व का माहौल है।

अजय के पिता ने कहा

अजय की बहादुरी ने उन्हें नया जीवन दिया ही और अपने बहादुर बेटे पर मुझे गर्व है किसी पिता के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है की उसके बेटे को राष्ट्रपति द्वारा उसकी वीरता और सहस को देखते हुए सम्मानित किया गया है यह मेरे और पूरे परिवारके लिए गर्व की बता है ।

इसके साथ ही वीरभान ने कहा कि मेरा बेटा सेना में जाना चाहता है  और में अपने बेटे का यह सपना हर हाल में पूरा करूँगा। और अपने बेटे की अच्छी शिक्षा के के लिए दिन रात मेहनत करूँगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version