कागारौल/आगरा। थाना परिसर कागारौल में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में ईद मिलादुन्नबी को लेकर तैयारियों पर मंथन हुआ। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसीपी सुकन्या शर्मा ने की।

उन्होंने कहा कि त्योहार अमन और भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए। बैठक में मौजूद थाना प्रभारी अंकुर मलिक, एसआई किशोर गौतम और एसआई राकेश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जुलूस तय मार्ग और समय सीमा के तहत ही निकाले जाएंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रशासनिक अनुमति के बाद ही किया जाएगा।

 

इस मौके पर सपा नेता आशिक अली, हाजी चंदा, हाजी साबिर, सद्दाम कुरैशी, मुस्लिन मानू, आरो अनीस, प्रधान पुत्र भानुप्रताप उर्फ पारो, मुकेश सरपंच, बंटी सोनी समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक का समापन आपसी भाईचारे और शांति कायम रखने के संकल्प के साथ हुआ। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि पर्व उल्लास और अमन-चैन के साथ मनाया जाएगा।

  • .रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version