कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिरहाना रोड की दवा मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। देखते ही देखते आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिरहाना रोड स्थित चंद्र प्रकाश मार्केट में लगभग चालीस दुकानें हैं। मंगलवार सुबह मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगते देख हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग ने आस पास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना आस पास के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने बीस गाड़ी की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version