बस्ती। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती शाखा के सात सदस्यों ने गुरुवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात कर चेयरमैन डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कुल 10 सदस्यों में से 7 ने इस प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं।

सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में आरोप लगाया है कि चेयरमैन मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं तथा समिति के अन्य सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है। सदस्यों ने कहा कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता न होने और संगठन के उद्देश्यों की अनदेखी के कारण यह कदम उठाया गया है।

अविश्वास प्रस्ताव की प्रति महामहिम राज्यपाल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश चेयरमैन रेड क्रॉस रामानंद कटियार तथा प्रदेश महासचिव को भी भेजी गई है।
सदस्यों ने मांग की है कि वर्तमान समिति को भंग कर पुनः चुनाव संपन्न कराए जाएं।

इस संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि “सात सदस्यों द्वारा चेयरमैन के खिलाफ उपेक्षा और मनमानी की शिकायत की गई है। अविश्वास की मांग पर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।”

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version