आगरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खेरागढ़ क्षेत्र के डूंगर वाला गांव में बजरंग डेयरी के नाम से चल रही फैक्ट्री में छापा मारकर करीब 5300 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया और भारी मात्रा में दूध तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक रासायनिक पदार्थ (केमिकल) बरामद किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बजरंग डेयरी में दूध की मात्रा बढ़ाने और उसे गाढ़ा दिखाने के लिए सिंथेटिक केमिकल्स और डिटर्जेंट जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम जब मौके पर पहुंची और सभी को पकड़ लिया तो मौजूद कर्मचारियों ने कबूल किया कि दूध की मांग पूरी करने के लिए यह मिलावटी दूध आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डेयरी संचालक पवन शर्मा और प्रमोद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। साथ ही बजरंग डेयरी का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह का मिलावटी दूध जनस्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, और विभाग अब अन्य संदिग्ध डेयरियों पर भी निगरानी बढ़ा रहा है।

