लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात सुरक्षा जांच के दौरान दिल्ली जा रहे एक यात्री के हैंडबैग से .32 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। CISF जवानों ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वैध लाइसेंस दिखाने पर उसे छोड़ दिया गया। कारतूस पुलिस को सौंप दिए गए।
प्रयागराज के वीर सिंह यादव एयर इंडिया की उड़ान AI-1877 से रात 8:50 बजे दिल्ली जाने वाले थे। लगभग 8 बजे वे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे, तभी X-ray स्कैनिंग में उनके हैंडबैग में कारतूस दिखाई दिए। CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीर सिंह को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की।
यात्री ने बताया कि उनके पास वैध शस्त्र लाइसेंस है। जांच में लाइसेंस सही पाए जाने पर उन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी गई। बरामद चार कारतूस (.32 बोर) को थाने में जमा कर दिया गया। थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने कहा, “CISF ने कारतूस हमारे हवाले किए हैं। आगे की जांच की जा रही है।”
यह घटना एयरपोर्ट पर हथियारों/कारतूसों की तस्करी या अनजाने में ले जाने के मामलों की याद दिलाती है। हाल के महीनों में लखनऊ और अन्य UP एयरपोर्ट्स (जैसे वाराणसी) पर भी इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां CISF की सतर्कता से ऐसे प्रयास नाकाम हुए। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा जांच को और सख्त किया जा रहा है।

