लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात सुरक्षा जांच के दौरान दिल्ली जा रहे एक यात्री के हैंडबैग से .32 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। CISF जवानों ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वैध लाइसेंस दिखाने पर उसे छोड़ दिया गया। कारतूस पुलिस को सौंप दिए गए।

प्रयागराज के वीर सिंह यादव एयर इंडिया की उड़ान AI-1877 से रात 8:50 बजे दिल्ली जाने वाले थे। लगभग 8 बजे वे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे, तभी X-ray स्कैनिंग में उनके हैंडबैग में कारतूस दिखाई दिए। CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीर सिंह को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की।

यात्री ने बताया कि उनके पास वैध शस्त्र लाइसेंस है। जांच में लाइसेंस सही पाए जाने पर उन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी गई। बरामद चार कारतूस (.32 बोर) को थाने में जमा कर दिया गया। थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने कहा, “CISF ने कारतूस हमारे हवाले किए हैं। आगे की जांच की जा रही है।”

यह घटना एयरपोर्ट पर हथियारों/कारतूसों की तस्करी या अनजाने में ले जाने के मामलों की याद दिलाती है। हाल के महीनों में लखनऊ और अन्य UP एयरपोर्ट्स (जैसे वाराणसी) पर भी इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां CISF की सतर्कता से ऐसे प्रयास नाकाम हुए। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा जांच को और सख्त किया जा रहा है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version