आगरा। थाना कस्बा बाह क्षेत्र में प्रसव के बाद 32 वर्षीय महिला सुमन की मौत ने एक परिवार पर वज्रपात कर दिया है। मृतका के परिजनों ने न्यू लाइट हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने सामान्य प्रसव बताकर 50 हजार रुपए जमा कराए थे, जबकि महिला की वास्तविक स्थिति छिपाई गई।

इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालतबेहोशी के बाद मौत

परिजनों के अनुसार, प्रसव के बाद सुमन की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इसी दौरान जब इंजेक्शन लगाया गया तो वह अचानक बेहोश हो गई। परिवार का दावा है कि अस्पताल स्टाफ ने उन्हें लगातार उलझाए रखा कि स्थिति नियंत्रण में है, जबकि वे बार-बार आग्रह करते रहे कि यदि हालत संभल नहीं रही तो आगरा रैफर किया जाए।

मृतका के भतीजे देशराज ने बताया कि हम बार-बार कहते रहे कि आगरा ले चलो, लेकिन अस्पताल वाले गुमराह करते रहे। कहते रहे कि सब नियंत्रण में है। जब हालत और बिगड़ गई तो बताया कि अब आगरा ले जाओ।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौतपरिजन शव लेकर पहुंचे थाने

सुमन की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ ने परिजनों से कहा कि उसे आगरा ले जाएं। इससे आक्रोशित परिवार शव लेकर सीधे थाना बाह पहुंच गया और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अवैध रूप से चल रहा था न्यू लाइट हॉस्पिटल- सीएचसी प्रभारी

सीएचसी बाह के प्रभारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि न्यू लाइट हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। प्रसूता की मौत की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी सीएमओ को दी गई। आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।

जांच और मुकदमे की तैयारी

डॉ. वर्मा ने बताया कि विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए विभाग की ओर से तहरीर भी तैयार की जा रही है।

बाह क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों की बढ़ती संख्या एक गंभीर खतरे का रूप ले चुकी है। सुमन की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कमजोरियों और निरीक्षण प्रणाली की विफलता को उजागर कर दिया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version