फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौमा शाहपुर में विगत दिवस अज्ञात पशु चोर पशुपालक की 30 भेड़, बकरी व बकरी बच्चों को चुरा ले गए। पीड़ित पशुपालक ने थाना सीकरी में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

ग्राम चौमा शाहपुर निवासी पशुपालक भरत सिंह ने थाना सीकरी में तहरीर देकर बताया कि वह नित्य की भांति भेड़ बकरियों को बांधकर बाड़े में सोया हुआ था तभी रात्रि दो से 2:30 बजे के बीच अज्ञात चोर उसकी 15 बकरी, 10 भेड़ ,पांच भेड़ बकरी के बच्चों को चुरा ले गए। पशुपालक ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।

पीड़ित पशुपालक ने थाना पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के बाद चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version