फतेहपुर सीकरी/आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग से स्वरोजगार बढ़ाने व लघु उद्योग स्थापित करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं ।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र अडीग मथुरा द्वारा ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रशांत पूनिया द्वारा किया गया।

ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में 25 महिला व बालिकाओं ने ब्यूटी पार्लर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु फॉर्म भरा जिनका 15 दिन तक गांव में ही प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिला अध्यक्ष प्रशांत पूनिया द्वारा उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे भारत में अर्ध सरकारी एवं सरकारी नौकरियों के अलावा कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर स्वयं रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए तथा लघु उद्योग कार्य बढ़ाने के लिए महिला समूह को बैंकों द्वारा आर्थिक रूप से मदद कर सशक्त बनाया जा रहा है ।स्वयं सहायता समूह द्वारा ड्रोन दीदी द्वारा खेतों में ड्रोन के द्वारा यूरिया का छिड़काव कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

अनेक महिला समूह कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर अनेक उद्योग स्थापित किए हैं तथा आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन वीरपाल माहौर। द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र अडीग प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार , रोजगार सेवक राजू सुमन, जिला पंचायत सदस्य चौधरी होशियार सिंह प्रधान भारत सिंह पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा, राशन डीलर अचल सिंह, भाजपा के अशोक मित्तल , बॉबी सरपंच मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version